कोलंबिया में सोमवार 28 नवम्बर की देर रात एक प्लेन क्रेश हो गया था, जिसमें सवार 81 यात्री में से 75 की मौत हो गयी थी, वहीँ 6 लोगों को बचा लिया गया था।
ब्राजील की फर्स्ट डिवीज़न टीम भी सवार थी:
- सोमवार 28 नवम्बर की देर रात कोलंबिया में एक विमान क्रेश हो गया था।
- जिसमें सवार 81 यात्रियों में से 75 की मौत हो गयी है।
- जबकि अन्य छह यात्रियों को बचा लिया गया है।
- विमान में ब्राजील की फर्स्ट डिवीज़न की टीम भी सवार थी।
- ब्राजील टीम के 19 सदस्य विमान में सवार थे।
- इसके साथ ही विमान में 72 यात्री और 9 क्रू मेम्बर सवार थे।
इलेक्ट्रॉनिक फेलियर की वजह से हुआ हादसा:
- कोलंबिया में सोमवार को देर रात विमान क्रेश हुआ था, जिसमें 75 लोगों की मौत हो गयी थी।
- वहीँ एयरलाइन कंपनी ने हादसे की वजह इलेक्ट्रॉनिक फेलियर की वजह से हुआ था।
- इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि, विमान ईंधन खत्म हो गया था।
- विमान हादसे में मारे गए लोगों के शोक के लिए ब्राजील में तीन दिनों का शोक रखा गया है।
पायलट ने गिराया ईंधन:
- एयरलाइन के मुताबिक, पायलट ने ATC को जानकारी दी थी कि, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम ख़राब हो गया है।
- जिसके बाद संपर्क टूट गया और प्लेन क्रेश हो गया।
- पायलट ने क्रेश से पहले सारा ईंधन गिरा दिया था, ताकि विमान में आग न लगे, इसीके चलते विमान में धमाका नहीं हुआ।
- इसके साथ ही एअरपोर्ट नजदीक होने के चलते विमान की ऊंचाई भी कम थी।
मिला ब्लैक बॉक्स:
- कोलंबिया में हुए विमान हादसे में 75 लोगों की मौत हो चुकी है।
- वहीँ बुधवार को क्रेश विमान के मलबे में से ब्लैक बॉक्स को ढूंढ लिया गया है।
- ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें