भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका को एक पारी और 53 रनों से हरा दिया। इसके साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 रन से हराया-
- अपनी पहली पारी 183 रनों पर सिमटने के बाद फॉलोऑन को मजबूर मेजबान टीम दूसरी पारी में 386 रनों पर ढेर हो गई।
- श्रीलंका की दूसरी पारी को समेटने में भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई।
- उन्होंने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।
- इसके अलावा, हार्दिक पांड्या ने दो और उमेश यादव तथा रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
- अपने तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 209 रनों से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम ने रविवार को दिन के पहले सत्र में अपने दो विकेट खोकर कुल 302 रन बनाए थे।
- इसके बाद दूसरे सत्र में टीम के खाते में आठ रन ही जुड़ पाए थे कि जडेजा ने करुणारत्ने को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया।
- उनके आउट होने के साथ ही टीम बिखर गई।
- दूसरी पारी में 5 विकेट झटकने वाले रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच बने।
यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजी में जडेजा टॉप पर, अश्विन दूसरे स्थान पर!
विराट ने बनाया रिकॉर्ड-
- विराट कोहली ऐसे पहले कप्तान हैं, जिन्होंने श्रीलंका में दो सीरीज जीती है।
- भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 304 रनों से हराया था।
- तीसरा टेस्ट मैच पाल्लेकेले में 12 अगस्त से खेला जाएगा।
- इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेले जाएंगे।
- खास बात यह है कि कप्तान विराट ने लगातार 8वीं टेस्ट सीरीज जीती है।
यह भी पढ़ें: कोहली की टीम असाधारण सफलता हासिल करने की सक्षम : शास्त्री
यह भी पढ़ें: फाइनल हारने के बावजूद ऐसे स्वागत की उम्मीद नहीं थी: मिताली राज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें