Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

CWG 2018: मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण

कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुराजा के सिल्वर के बाद वेटलेफ्टिंग में भारत ने स्वर्ण भी जीत लिया. भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत के खाते में स्वर्ण पदक दर्ज करवा कर कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया. इससे पहले भारत के ही गुरुराजा ने पुरुष वेटलेफ्टिंग में सिल्वर पदक जीता था.  

मीराबाई चानू ने बनाया रिकॉर्ड:

भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में महिलाओं के भारत्तोलन के 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक पर जीत दर्ज करवाई. कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को मिलने वाला यह पहला स्वर्ण पदक रहा. इससे पहले वेटलिफ्टिंग में ही गुरुराजा ने भारत को रजत दिलाया था. बहरहाल मीराबाई चानू ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों ही वर्गों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा ही, साथ ही कॉमनवेल्थ खेलों में नया रिकॉर्ड भी बना दिया.

48 किग्रा भार वर्ग में मलेशिया की रैनाइवोसोआ मैरी को रजत और श्रीलंका की गोम्स दिनुषा को कांस्य पदक मिला. मलेशियाई खिलाड़ी ने कुल 170 किग्रा, तो वहीं श्रीलंका की गोम्स ने 155 किग्रा भार वजन उठाया.

चानू ने स्नैच में 86 का स्कोर किया और क्लीन एंड जर्क में 110 स्कोर करते हुए कुल 196 स्कोर के साथ स्वर्ण अपने नाम किया. स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में चानू का यह व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने साथ ही दोनों में राष्ट्रमंडल खेल का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. बता दे कि मीराभाई चानू ने ग्लास्गो में पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था.

CWG 2018: गुरुराजा ने वेटलेफ्टिंग में दिलाया भारत को पहला पदक, जीता सिल्वर

Related posts

भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी ने हंगरी की सोफिया बेदो को हराकर की अपने पेशेवर करियर की शुरुआत

Namita
8 years ago

Samsung showcases latest tech for Indian smartphone market

Shivani Arora
7 years ago

वीडियो: ये डांस आपको ओम स्वामी का दूसरा चेहरा भी दिखायेगा!

Nikki Jaiswal
7 years ago
Exit mobile version