गेंहू की बंपर पैदावार पर खरीद व रेट को लेकर असमंजस
-किसानों के सामने खरीद और रेट की हर बार आती समस्या
-सरकारी क्रय केंद्रों पर होती है तमाम दिक्कतें
-सरकार व प्रशासन किसानों को देते सहूलियत
-लेकिन केंद्र प्रभारियों की मनमानी से होती समस्या
-किसान नेताओं ने कहाकि एमएसपी लागू करना चाहिए
हरदोई में इस बार अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो गेहूं की फसल की पैदावार अच्छी होगी लेकिन अन्नदाताओं के सामने बेंचने और रेट को लेकर असमंजस की स्थिति है।खरीद केंद्रों पर सरकार और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था बेहतर की बात तो करते है लेकिन किसानों को दिक्कतें होती है।भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राठौर ने कहाकि एमएसपी लागू न होने से किसानों के सामने दिक्कतें होंगी।
Report – Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें