राजधानी लखनऊ में रविवार को ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश प्रकाश में आई है। रेलकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन के डालीगंज और बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के बीच पटरी के बीच से 71 स्लीपर्स गायब होने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। आनन-फानन में इधर से गुजरने वाली ट्रेनों को लखनऊ जंक्शन तथा बादशाहनगर में ही रोक दिया गया। फ़िलहाल रेलवे कर्मचारी अधिकारियों के साथ इन्हें दुरुस्त करने में जुट गए हैं। रेलवे अधिकारी इतनी बड़ी घटना की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
आखिर कौन चुरा ले गया 71 स्लीपर्स
- जानकारी के मुताबिक, डालीगंज तथा बादशाहनगर जक्शन रेलवे स्टेशन के बीच से अज्ञात लोगों ने पटरी के बीच से 71 स्लीपर्स को गायब कर दिए।
- इन स्लीपर्स को कौन चुरा ले गया इसकी जांच की जा रही है।
- वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि राजधानी में ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से नाकाम हो गई।
- रेल कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
- फिलहाल ट्रेन को लखनऊ जंक्शन तथा बादशाहनगर में ही रोका गया है।
- पड़ताल में डालीगंज रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर 772/4–5 में पटरी की 77 फिश प्लेट गायब मिली।
- जिसे पेट्रोलमैन शिवशंकर और संजय ने तुरन्त दोनों स्टेशनों को सूचना दी,और तुरन्त ट्रेनों के आवागमन रुकवा दिया।
- सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया, इस घटना को एक बार फिर आतंकी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता।
- इतना ही नहीं स्लीपर्स के बीच से बड़ी मात्रा में ज्वाइंट प्लेट भी गायब थीं।
- फिलहाल स्लीपर्स को लगाने का काम जारी है।
- ये स्लीपर्स कौन चुरा ले गया इसकी अभी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
- रेलवे अधिकारियों का शक आसपास की बस्ती में रह रहे लोगों और नशेड़ियों पर गहरा रहा है।
- फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।