[nextpage title=”Controversial Imam Mostafa Rashid Attacked with Shoe on Egypt” ]
ऑस्ट्रेलिया के एक इमाम की लाइव टीवी पर उस समय जूते से पिटाई कर दी गई, जब वह मुस्लिम महिलाओं को बुर्क़ा या फिर हिजाब न पहनने की बात का पक्ष ले रहे थे। टीवी शो पर इस बात को लेकर डिबेट हो रही थी कि महिलाओं को बुर्का पहनना चाहिए या नहीं। इस डिबेट में डिबेट इमाम मुस्तफा राशिद और नाहिब अल वाशाह के आमने-सामने थे। बहस शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्टूडियो का माहौल इतना गरमा गया कि दोनों एक-दूसरे को मारने-पीटने पर उतारू हो गए।
अगले पेज पर देखिये वीडियो….
[/nextpage]
[nextpage title=”Controversial Imam Mostafa Rashid Attacked with Shoe on Egypt TV” ]
https://www.youtube.com/watch?v=qqNfW8JUjw0
मुस्तफ़ा के सीट पर खड़े होते ही नाहिब ने अपना जूता निकाला और मारने के लिए उनकी तरफ भागे। उनकी इस हरकत पर इमाम ने नाहिब पर कुर्सी से हमला करने की कोशिश की। जिसके बाद नाहिब ने इमाम को जूते से जमकर पीट दिया।
[/nextpage]