बीते दिनों कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू दुजाना को ढेर कर दिया था। अबू दुजाना पर 10 लाख रूपये का ईनाम रखा गया था। सुरक्षाबालों ने दुजाना से आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा था मगर दुजाना ने मना कर दिया था। इस दौरान अबू दुजाना और सुरक्षाबलों (conversation between abu dujana) के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो भी अब वायरल हो चुका है।
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर:
https://twitter.com/Junaidwani96/status/892963969916207104
आत्मसमर्पण से किया इंकार (conversation between abu dujana):
- बीते दिनों पुलवामा में सेना ने लश्कर के कमांडर अबू दुजाना को ढेर कर दिया था।
- इसके पहले सेना के अधिकारियों द्वारा बार-बार उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा जाता रहा।
- इस दौरान सेना के अधिकारियों ने एक कश्मीर नागरिक के जरिये उसी बात करने की भी कोशिश की थी।
- इस बातचीत में उसने बताया कि जिहाद के लिए अपने माता-पिता को भी पीछे छोड़ कर आया है।
- शांति के साथ बात करते हुए दुजाना ने कश्मीरी से बात की तो कश्मीरी ने फोन सेना के अधिकारी को दे दिया।
- अधिकारी ने दुजाना (conversation between abu dujana) से कहा कि तुम सरेंडर कर दो, तुम्हारी अभी शादी हुई है, उसके बारे में तो सोचो।
- उन्होंने कहा कि तू जो इस लड़की के साथ कर रहा है, वो ठीक बात नहीं है।
- इस टेप में दुजाना कह रहा है कि पाकिस्तान उसका मनचाहा इस्तेमाल कर रहा है।
- मगर फिर भी मासूम कश्मीरियों के लिए परेशानी बन कर खड़ा हुआ है।
- दुजाना कहता है कि हम तो घर से शहीद होने ही निकले थे, आपको जो करना है कर लो।
- सेना के अफसर ने उसे फिर से सरेंडर करने को कहा तो उसने कहा कि मैं सरेंडर नहीं करूँगा भले मर भी जाऊं।
- दुजाना ने कहा कि मेरे माँ-बाप तो उसी दिन मर गए थे जब मैं घरवालो को छोड़ कर आया था।
- उसने कहा कि ट्रेनिंग में बताया गया था कि सरेंडर करने पर उसे जन्नत में 72 हूरें नहीं मिलेंगी।
- सेना के अफसर अंतिम समय तक उससे कश्मीर को बचाने के लिए सरेंडर करने को कहते रहे।
- मगर आखिर तक वह मना करता रहा और अंत में फोन काट दिया।
ये भी पढ़ें, BBD बैडमिंटन अकादमी से DGP ऑफिस तक निकाली गई मैराथन दौड़.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें