हाल ही में बाजार में कई महंगे स्मार्टफोन्स लांच हुए हैं और जल्द ही आईफोन 7 लांच होने वाला है, जिसे सबसे महंगे का दर्जा दिया जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ सालों में सोने और हीरों से बने से कई ऐसे मोबाइल लांच हो चुके हैं, जिनकी कीमत करोड़ो रूपये है।
- फालकॉन सुपरनोवा पिंक डायमंड आईफोन 6 (कीमत 325 करोड़)
सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम फालकॉन सुपरनोवा पिंक डायमंड आईफोन 6 का लिया जाता है। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 325 करोड़ रूपये है। इस स्मार्टफोन में पीछे के तरफ एक गुलाबी हीरा लगा हुआ है, जिस कारण इसकी कीमत बाजार में मौजूद किसी भी मोबाइल से सबसे ज्यादा है।
2. आईफोन 5 ब्लैक डायमंड (कीमत 100 करोड़)
दूसरा सबसे महंगा स्मार्टफोन आईफोन 5 ब्लैक डायमंड है, इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रूपये है। इसमें 26 कैरेट के काले हीरे का होम बटन है औेर पीछे की तरफ एप्पल के लोगो में 53 हीरे लगे हुए हैं। स्मार्टफोन का पिछ्ला हिस्सा सोने का बना हुआ है। इसकी मेटल की बॉडी पर सैकड़ो सफ़ेद हीरों का इस्तेमाल किया गया है।
3. डायमंड रोज आईफोन 4 32जीबी (कीमत 54 करोड़)
तीसरा सबसे महंगा स्मार्टफोन डायमंड रोज आईफोन 4 32जीबी है। इसकी कीमत करीब 54 करोड़ रूपये है। इस स्मार्टफोन को देखने पर सिर्फ हीरे ही चमकते दिखते हैं। स्मार्टफोन में नेविगेशन बटन की जगह 7.4 कैरेट का एक हीरा लगा हुआ है। स्मार्टफोन के लोगो में 53 हीरों के अलावा और भी छोटे 500 हीरे लगाए गए हैं।
4. सुप्रीम गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जी (कीमत 22 करोड़)
चौथा महंगा स्मार्टफोन है सुप्रीम गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जी। इस स्मार्टफोन की कीमत 22 करोड़ रूपये है। 22 कैरेट सोने से बने हुए इस स्मार्टफोन में करीब 136 हीरे लगाए गए हैं। इस स्मार्टफोन के नेविगेशन बटन की जगह 7.1 कैरेट हीरे का इस्तेमाल किया गया है।
5. आईफोन 3जी किंग्स बटन (कीमत 17 करोड़)
सबसे महंगे स्मार्टफोन की लिस्ट में पांचवा नाम आईफोन 3जी किंग्स बटन का है। इसकी कीमत करीब 17 करोड़ रूपये है। इस स्मार्टफोन को बनाने में पीले, सफ़ेद और गुलाबी सोने का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन का होम बटन 6.6 कैरेट हीरे का बना हुआ है। साथ ही इसमें और भी छोटे 138 हीरे लगाए गए हैं।