भारतीय समाज में सार्वजनिक तौर पर प्यार का प्रदर्शन करना आज भी अच्छा नहीं माना जाता है और ऐसे में अगर कोई प्रेमी जोड़ा सरेआम ऐसा करता पाया जाता है, तो उसे लोगों की गलत निगाहों का सामना करना पड़ता है. वहीँ खुलेआम प्रेमी जोड़ों का किस (competition jharkhnad) करना भले ही भारतीय सामाज में बुरा माना जाता है, लेकिन झारखंड के आदिवासी गांव के लोग ऐसा करना गलत नही मानते हैं और यही वजह है कि यहाँ प्रेमी जोड़े इसे गलत साबित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए खुलेआम ऐसा कर रहे हैं.
खुलेआम हो रही चुम्बन प्रतियोगिता (competition jharkhnad):
- आपको बता दें कि झारखंड के तालपहाड़ी गाँव में एक ऐसा मेला लगता है.
- जहाँ होने वाली ये प्रतियोगिता आपके होश उड़ा देगी.
- जी हाँ भले ही सामाजिक तौर से दुनिया में इसे लोग बुरा मानते हों.
- लेकिन यहाँ के लोगों ने सबसे लंबे समय तक चुंबन करने वाली एक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं.
- इस प्रतियोगिता में जो प्रेमी जोड़ा लम्बे समय तक चुम्बन करता रहेगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
- यहाँ जीते तीन जोड़ों को लम्बे समय तक चुम्बन करने के लिए पुरुष्कृत किया गया है.
इस वजह से हो रही ऐसी प्रतियोगिता:
- प्रतियोगिता का आयोजन लिट्टीपाड़ा के विधायक साइमन मरांडी ने अपने पैतृक गांव तालपहाड़ी में लगने डुमरिया मेले में कराया था.
- मरांडी का मानना है कि आदिवासी जोड़े आपस में प्यार का इजहार करने में बहुत ज्यादा ही शर्मीले होते है.
- इसना ये संकोच खत्म करने के लिए और प्रेम आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए ये प्रतियोगिता हुई है.
- उनके मुताबिक आदिवासी पढ़े-लिखे नहीं होते और वह खुद को सामाजिक ढांचे में ढाल नहीं पाते हैं.
- वहीँ इस वजह से इनके रिश्ते में दरार पैदा हो जाती है.
- इस तरह की प्रतियोगिता उनके मन के संकोच को दूर कर सकती हैं.
- आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में कम से कम 18 जोड़े हिस्सा लेते हैं.
- सभी एक साथ चुम्बन करना शुरू करते हैं.
- वहीँ जो जीतता है उसे पुरुष्कृत किया जाता है.