Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

Creatorshala कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स  के लिए भारत की लाइब्रेरी है।

creatorshala-is-indias-library-for-content-creators-social-media-influencers

creatorshala-is-indias-library-for-content-creators-social-media-influencers

Creatorshala एक बहुत विशेष मंच है उन सब सोशल मीडिया उत्साही इन्फ्लुएंसर्स एंड ब्लोग्गेर्स के लिए जो अपने पहचान बनाने में इस सोशल मीडिया की दुनिया में प्रयास कर रहे हैं।

यह वह मंच है यहाँ इसके उसेर्स अपने आप को बयान करते हैं, अपने हुनर का प्रदर्शन करके, अपनी सोच और विचारों को बयान करके जिसके के ज़रिये उन्हें ब्रांड्स के सहयोग से काम मिलता है, पहचान मिलती है ब्रांड कलबोरशंस के ज़रिये जिसके वह हक़दार है।

 

Creatorshala भारत का पहला एक ऐसा मंच है जो सोशल मीडिया के ज़रिये बढ़ते हुए सितारों को जिन्हे ‘राइजिंग स्टार्स’ भी कहते हैं उन्हें बढ़ावा देता है।

 

ब्लॉगिंग ने हाल ही में अनुकूल ऑनलाइन प्रतिष्ठा स्थापित की है, क्यूंकि ब्लॉग्गिंग के ज़रिये बहुत कंटेंट अब ऑनलाइन आसानी से मिलजाता है, और लोग ब्लोग्स अब आसानी से बना लेते है जिसके कारण ब्लॉग्गिंग को लोकप्रियता हासिल हुई है। स्टार्टअप बैंडवागन में शामिल होने वाले नए ग्रेजुएट्स की बढ़ती संख्या से यह स्पष्ट है कि एक कारोबारी बनना किसी और के लिए काम करने से ज्यादा बेहतर और आकर्षित लगता है। हालाँकि, कहीं पहुँचने के लिए, हर कोई कहीं न कहीं से शुरू करता है। इस प्रक्रिया में सहायता करने के लिए, हिमांशु मित्तल Creatorshala लेकर आए हैं, निश्चित रूप से, आपने सुना होगा। लेकिन यह वास्तव में क्या है?

 

“फॉर द कंटेंट क्रिएटर्स , बाय द कंटेंट क्रिएटर्स”

Creatorshala एक बहुत विशेष मंच है उन सब सोशल मीडिया उत्साही इन्फ्लुएंसर्स एंड ब्लोग्गेर्स के लिए जो अपने पहचान बनाने में इस सोशल मीडिया की दुनिया में प्रयास कर रहे हैं। यह वह मंच है यहाँ इसके उसेर्स अपने आप को बयान करते हैं, अपने हुनर का प्रदर्शन करके, अपनी सोच और विचारों को बयान करके जिसके के ज़रिये उन्हें ब्रांड्स के सहयोग से काम मिलता है, पहचान मिलती है ब्रांड कोलैबोरेशन के ज़रिये जिसके वह हक़दार है। हिमांशु मित्तल जो Creatorshala की मालिक हैं, उनका मानना ​​​​है कि हर किसी की अपनी एक अनोखी कहानी है जो निश्चित रूप से नए लोगों को  प्रेरित करती है और जो उन्हें आगे की चुनौतियों के लिए तैयार करता है।

 

आपकी सफलता की कहानी को बयान करने के अलावा, कई ऐसे रास्ते और बाधाएं भी आती हैं जिनका सामना हमारे साथी सहयोगियों ने किया है और उनका ये अनुभव उनकी आगे की यात्रा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं। हम बहुत से क्षेत्रों का मनोरंजन करते हैं जिसमें फैशन, ट्रेवल, ब्यूटी, लाइफस्टाइल, भोजन, विलासिता लक्ज़री, संगीत, और  इन सबके अलावा और भी अन्य समुदाय शामिल हैं।

 

 

Creatorshala को क्या अलग बनाता है?

 

वर्तमान में ऐसे कई प्लेटफ़ॉर्म और स्थान हैं जिन्हें डिज़ाइन किया गया है और ये मशहूर हस्तियों और प्रभावितों के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। यह स्थान और प्लेटफॉर्म्स हमारे साथी वेरिफ़िएड हस्तियों को स्पॉटलाइट और पहचान देकर एक अच्छा काम करते हैं। हालांकि, जो लोग इन प्लेटफार्मों पर भारी पड़ते हैं, वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो इस मुक़ाबले से भरी दुनिया में अपना रास्ता ढूंढते है आगे बढ़ने के लिए और कामयाबी के लिए कोशिश कर रहे हैं | हिमांशु ने स्वीकार किया और एक मंच बनाने के लिए एक मिशन पर चले गए जो पूरी तरह से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को समर्पित है।

 

Creatorshala भारत का पहला एक ऐसा मंच है जो सोशल मीडिया के ज़रिये बढ़ते हुए सितारों को जिन्हे ‘राइजिंग स्टार्स’ भी कहते हैं उन्हें बढ़ावा देता है। Creatorshala के हर यूजर को जो इससे इस्तेमाल करते हैं उन्हें एक मैगज़ीन कवर मॉडल जैसे उपस्तित किया जायेगा, जिसका लक्ष्य हैं ब्रांड्स को प्रभावित करना और ब्रांड्स के सहयोग से Creatorshala के उसेर्स को कलबोरशंस देना जिसमे उनकी रूचि हो और जिसके वह हक़दार हैं। मैगज़ीन जैसे से मतलब हैं की हर उसेर्स का सम्पूर्ण रूप से बयान किया जायेगा जैसे की उसेर्स किस प्रकार का कंटेंट बनाते हैं, उनके पिछले सारे काम जो उन्होंने किये हैं और उनका अनुभव क्या रहा हैं। Creatorshala इन प्रतिभाशाली और मेहनती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और हाई-प्रोफाइल ब्रांड्स और कंपनियों के बीच एक माध्यम होगा ।यह सिर्फ क्रिएटर्स को काम ही नहीं दिलाएगा ब्रांड कोलैबोरेशन के ज़रिये पर ब्रांड्स की भी मदद करेगा बहुत सारे क्रिएटर्स में से अपने पसंदीदा हुनर और क्रिएटर को चुनने का जो इनके साथ जुड़कर काम करेंगे।

 

https://www.creatorshala.com/blog/

Related posts

मिथुन फिल्मों में आने से पहले थे नक्सली, भाई की मौत ने बदली थी जिंदगी

Shashank
6 years ago

सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया

Namita
8 years ago

Special Story:-हरदोई का एकलव्य है अमित राठौर

Desk
2 years ago
Exit mobile version