भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में जुबानी जंग का दौर जारी है। बीते दिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की थी। अब इसी क्रम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने विराट कोहली को निशाने पर लिया है।
कोहली को नहीं आती होगी सॉरी की स्पेलिंग-
- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का मजाक बनाया है।
- उन्होंने कहा कि विराट को सॉरी बोलना नहीं आता होगा।
- एक ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन पर उन्होंने यह बात बोली।
- जेम्स सदरलैंड ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें सॉरी की स्पेलिंग भी आती है।’
- उन्होंने यह बात तब बोली जब रेडियो जॉकी ने यह सवाल किया कि क्या कोहली को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से उनकी ईमानदारी पर उंगली उठाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
- इस पर सदरलैंड ने कहा कि विराट को सॉरी कहना भी नहीं आता होगा।
- बता दें कि डीआरएस मामले में स्मिथ द्वारा ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करने पर कोहली ने उन्हें ‘धोखेबाज’ कहा था।
- सीए प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने विराट के इस बयान पर आपत्ति भी जताई थी।
- बीते दिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को निशाना बनाते हुए उन्हें ‘खेल जगत का डोनाल्ड ट्रंप’ कहा था।
यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना स्थान बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया!
यह भी पढ़ें: विराट की अमेरिकी राष्ट्रपति से तुलना के बाद बिग-बी में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को कहा शुक्रिया!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें