इंग्लैंड़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर किए गए गौतम गंभीर को डीडीसीए की चयन समिति ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की 16 सदस्य टीम में उनको चुना है. गंभीर के साथ ही इशांत शर्मा को भी 16वें सदस्य के रूप में चुना गया है.
मैच 21 नवम्बर से शुरु होगा-
- रणजी ट्रॅाफी मैच 21 नवम्बर से वयानाड़ में शुरू होगा.
- इशांत शर्मा भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हैं, उन्हें भी 16वें सदस्य के रूप में चुना गया है.
- इस तेज़ गेंदबाज़ को रिलीज़ किया जाएगा या नहीं चयन समिति ने यह बात अभी तक सुनिश्चित नहीं की है.
- मैच में शिखर धवन भी शामिल होंगें जो अंगूठे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं.
- चयन पैनल के एक सदस्य ने कहा कि चयनकर्ताओं ने गौतम से बात की.
- उन्होंनें अगले दौर के मुकाबले में खेलने में दिलचस्पी व्यक्त की है.
- आगे उन्होंनें बताया, ‘अगर गौतम हमें नहीं मिलते है तो हमने हिम्मत सिंह को कवर के तौर पर रखा है.’
- डीडीसीए द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कप्तान के नाम का जिक्र नहीं है.
- अधिकारी ने बताया कि कप्तान उन्मुक्त चंद ने आज की बैठक में सदस्यों से कहा कि वह गंभीर को टीम की कमान देना चाहेंगें.
- टीम इस प्रकार हैं- गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, शिखर धवन, ध्रुव शोरे, मिलिंद कुमार, नीतिश राणा, ऋषभ पंत, मनन शर्मा, प्रदीप संगवान, नवदीप सैनी, सुमित नरवाल, विकास टोकस, सार्थक रंजन, पुलकित नारंग, वरूण सूद, इशांत शर्मा