भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाने है.
टेस्ट की टॉप 2 टीमों के बीच होगी भिडंत-
- भारत पिछले 19 मैचों में अजेय रहा है.
- इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को 1-0 से मात चुकी है.
- इस कारण टीम इंडिया का विश्वास सातवें आसमान पर है.
- इसके अलावा भारत का इरादा अपनी सातवीं सीरीज जीतने का है.
- 2004-05 से ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोई टेस्ट नहीं जीता है.
- अगर ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट सीरीज जीत जाती है तो उसे नंबर एक का स्थान मिल जाएगा.
- टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर विराजमान है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है.
- दोनों टीमों के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे टेस्ट साढ़े नौ बजे से शुरू होगा.
टीमें-
भारत: मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, जयंत यादव, हार्दिक पंड्या
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मैट रेंशाव, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकोंब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफे, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, मिशेल स्वेपसन, एश्टन अग्रवाल, जैक्सन बर्ड
यह भी पढ़ें: विरोधी टीम को लेकर परेशान नहीं हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली