बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए दूसरे भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों से मात दी. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गये है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पुणे में खेला गया था जहां भारत को 333 रनों से करारी मात मिली थी. इसका बदला टीम इंडिया ने बेंगलुरु में लिया और ऑस्ट्रेलियाई कंगारूओ को मात दी. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही शानदार वापसी की है. भारतीय टीम की इस जीत पर क्रिकेट जगत के बड़े बड़े दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी है.
टीम इंडियन को मिल रही ढेरों बधाईयाँ-
- भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने टीम को बधाई दी.
Winning moments of a stellar comeback! Let’s keep the momentum going in the coming games. #IndvAus @BCCI pic.twitter.com/yEEDUclAX7
— Anil Kumble (@anilkumble1074) March 7, 2017
- उन्होंने लिखा, ‘जीत का सिलसिला जारी रहे.’
WHAT A MATCH !
Kohli will remember this for a long time, as will everyone who witnessed this.#IndvAus— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 7, 2017
- पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘कोहली इस मैच को हमेशा याद रखेंगे.’
Congrats Team India on a fabulous,scintillating win👏Loved the determination,fight&agression of each and every player👌Keep it up👍#IndvAus
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 7, 2017
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी भारतीय टीम को इस जीत की बधाई दी.
Chak de India!! #INDvAUS pic.twitter.com/XjIyzVKvEh
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 7, 2017
- क्रिकेट के भगवान मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी टीम को बधाई दी है.
Shaabaas India.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 7, 2017
- इसके अलावा वीरेंदर सहवाग ने भी टीम को बधाई दी है.
Kismat , Neend aur is pitch par Bhartiya bowlers se ladna mushkil hi nahi namumkin hai.
India India ..— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 7, 2017
यह भी पढ़ें: BCCI ने OPPO को घोषित किया भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक
यह भी पढ़ें: पहले भी भारत का छोटा सा लक्ष्य पड़ चुका है ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी