अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) क्रिकेट को 2024 ओलंपिक में शामिल किया जाने को लेकर आवेदन करेगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने बताया कि आईसीसी के ज़्यादातर सदस्य 2024 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाने के पक्ष में हैं.
क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल ज़रूरी-
- डेव रिचर्डसन ने कहा कि इससे क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ेगी.
- इससे क्रिकेट को विश्व स्तर पर विस्तार मिलेगा.
- डेव रिचर्डसन ने बताया कि आईसीसी जुलाई तक इस पर फैसला लेगी.
- ताकि सिंतबर तक आईसीसी आवेदन कर सके.
- उन्होंने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) 2024 में होने वाले ओलंपिक में नए खेलों को शामिल करने पर विचार कर रही है.’
- डेव रिचर्डसन ने कहा कि क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होने उसके विकास के लिए आवश्यक है.’
- अगर आईसीसी की मांग को (आईओसी) मान लेता है तो 124 में पहली बार क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होगा.
- अंतिम बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था.
- उस दौरान सिर्फ ब्रिटेन और फ्रांस ने हिस्सा थीं.
- आइसीसी के अनुसार ओलंपिक के लिए छह से आठ टीमों के बीच टी-20 प्रारूप सबसे बेहतर रहेगा.
यह भी पढ़ें: वीडियो: क्या हुआ जब संसद परिसर बना फुटबॉल स्टेडियम!
यह भी पढ़ें: कोहली को लेकर की गई टिप्पणी के लिए ब्रैड हॉज ने माफ़ी माँगी!