ग्रेटर नोएडा के ‘शहीद विजय सिंह पथिक’ स्टेडियम को आईसीसी ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए हरी झण्डी दे दी है. क्रिकेट स्टेडियम को आईसीसी से मान्यता दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पिछले एक साल से कोशिश कर रही थी. अगले साल ग्रेटर नोएडा शहर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आयोजित करने की उपलब्धि जुड़ने जा रही है.
बना भारत का 48वां मैदान-
- पिछले सप्ताह आईसीसी की टीम ने स्टेडियम का एक बार फिर निरीक्षण किया.
- आईसीसी की टीम ने पाया कि इसमें पूर्ण सदस्यों के अन्तर्राष्ट्रीय मैच करने की ज़रूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
- इसके बाद ही आईसीसी ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी.
- नोएडा का एसवीएसपी स्टेडियम आईसीसी से मान्यता प्राप्त भारत का 48वां मैदान बन गया है.
2017 में होंगे मैच-
- इस क्रिकेट स्टेडियम में मार्च 2017 में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 5 वन-डे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी.
- इससे पहले इसी ग्राउंड पर दोनों टीमें तीन टी-20 मैच की श्रृंखला भी खेलेंगी.
- इस ग्राउंड पर अभी 5 से 7 हज़ार दर्शक मैच देख सकते हैं.
- इस ग्राउंड पर रणजी और दिलीप ट्राफी के मैच हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: हॉकी में खेलें जायेंगे 15-15 मिनट के चार क्वार्टर, एफआईएच ने लिए फैसला
यह भी पढ़ें: चौरसिया के दावों को आईओए ने कहा ‘बकवास और गलत’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें