भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने फरवरी 2017 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है. सुरेश रैना ने इसके पीछे के कारण का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फरवरी 2017 के बाद से वो क्रिकेट पर फोकस नहीं कर पा रहे थे, इसका कारण था उनकी बेटी की बीमारी. इसी कारण वो फरवरी में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 के बाद से क्रिकेट से दूरी बना ली थी.
क्यों रैना है क्रिकेट से लंबे समय से दूर-
- 30 वर्षीया सुरेश रैना ने बताया कि उनकी बेटी बीमार थी जिसके कारण उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनाई थी.
- उन्होंने कहा, ‘लोगों को केवल बात करने का बहाना चाहिए.’
- उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी को लेकर अस्पताल जाना पड़ता है, घर का काम करना होता है.
- सुरेश रैना ने बताया कि पिछले कुछ महीने उनके लिए मुश्किलों से भरे थे.
- बात दें कि सुरेश रैना आईपीएल-10 से क्रिकेट में वापसी कर रहे है.
- आईपीएल के दसवें संस्करण में रैना टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज़ हैं.
- रैना के पास आलोचकों को जवाब देने का यह बढ़िया मौका है.
यह भी पढ़ें: 2024 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आवेदन करेगा आईसीसी!
यह भी पढ़ें: धोनी कप्तान नहीं, लेकिन उनसे सीखने को काफी कुछ मिलेगा: अजिंक्य रहाणे