विशाखापट्टनम में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच में इंडिया की पहली पारी विराट के लिए ख़ास रही. इस मैच के दौरान कोहली ने अपना 50वां टेस्ट मैच खेला. कोहली की शानदार 167 रनों की पारी ने भारतीय टीम को मज़बूती दी. इसके साथ ही विराट कोहली ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किये. इसके अलावा कोहली ने एक कीर्तिमान भी स्थापित किया है.
सालभर में तीनों फॉर्मेट में 500 रन बनाएं-
- भारतीय टेस्ट टीम कप्तान ने एक साल में टेस्ट, टी-20 और वनडे क्रिकेट में 500 या उससे अधिक रन बनाये है.
- विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
- कोहली ने इस साल 9 टेस्ट क्रिकेट मुकाबलों की 13 पारियों में 816 रन बनाये है.
- इसमें विराट के 2 अर्धशतक और एक शतक मौजूद है.
- इस दौरान उनकी बल्लेबाजी की औसत 68 रन रही है.
- वही वनडे के 10 मैचों में 92 की औसत से 739 रन बनाये है.
- इसमें इनके 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.
- विराट का बल्ला टेस्ट और वनडे की परफॉरमेंस से बढ़कर टी-20 फॉर्मेट में चला है.
- इस साल उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 15 मैचों की 13 पारियों में 106 की उम्दा औसत से 641 रन बनाये है.
- इसमें विराट के 7 अर्धशतक शामिल है.