बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारत के फेमस और अनुभवी क्रिकेटर विराट कोहली की लव स्टोरी के बाद अब एक और नई प्रेम कथा ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा कर रख दी है। बता दें कि अब विराट के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के तेज और सफल बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी तेजी से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले तक क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ बिग बॉस प्रतिभागी एली एवराम नजर आती थी मगर अब हार्दिक ने अपने साथी को बदल दिया है। इन दिनों वे बॉलीवुड की एक अन्य एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं।
उर्वशी को डेट कर रहे हार्दिक :
- मशहूर कारोबारी गौतम सिंघानिया की एक पार्टी में हार्दिक पांड्या और उर्वशी रौतेला पहुंचे हुए थे।
https://www.instagram.com/p/Bh3JtC1hjVc/?taken-by=urvashirautelaforever
- इस दौरान हार्दिक उर्वशी के साथ फ्लर्ट करते हुए नज़र आए थे।
https://www.instagram.com/p/Bhiox6QB4Dy/?taken-by=urvashirautelaforever
- पूरी पार्टी में दोनों की केमेस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था।
https://www.instagram.com/p/BhPkGHwhluY/?taken-by=urvashirautelaforever
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक और उर्वशी को मुंबई में कई बार क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया है।
https://www.instagram.com/p/BhGKu8IB6zV/?taken-by=urvashirautelaforever
- देखना होगा हार्दिक उर्वशी को लेकर जल्द ही कोई बयान देते है या नहीं।
https://www.instagram.com/p/BgyEa2FBCwl/?taken-by=urvashirautelaforever
- चर्चाये हैं कि हार्दिक पटेल ने अब एली को छोड़कर उर्वशी को डेट करना शुरू कर दिया है।
https://www.instagram.com/p/BglGnVThdO0/?taken-by=urvashirautelaforever
- एक्ट्रैस एली अवराम और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ रिश्ते की खबरें सुर्खियाँ बनी हुई है।
https://www.instagram.com/p/Bh4lhXhltpQ/?taken-by=elliavrram
- पिछले कुछ महीने से लगातार दोनों के रिश्ते को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आ रही है।
https://www.instagram.com/p/BhVxD0ZlEqw/?taken-by=elliavrram
- मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेल रहे हार्दिक-एली के नहीं बल्कि उर्वशी के साथ रिश्ते में है।
https://www.instagram.com/p/BhOLstIFP6U/?taken-by=elliavrram
- उर्वशी के फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो उर्वशी को फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में देखा गया है।
https://www.instagram.com/p/BgBX9VTFORH/?taken-by=elliavrram
- लोगों को फिल्म कुछ खास पसंद नही आई और बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिरी।