इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में भारत ने शानदारी बल्लेबाज़ी करते हुए जीत हासिल की। लेकिन गेंदबाज़ी का स्तर कुछ खास नहीं रहा। पुणे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने हर तरह से रन लुटाए। सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में सबसे ज्यादा 79 रन लुटाए।
बीमर फेंकते चल गए बुमराह-
- इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने तीन नो-बॉल फेंकी और एक वाइड की।
- उनकी तीन गेंदों को अंपायर ने ‘बीमर’ करार दिया।
- फिर भी वह भाग्यशाली रहे कि उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया गया।
आईसीसी के नियम-
- आईसीसी के नियम के अनुसार अगर कोई भी गेंदबाज कमर के ऊपर फुलटॉस गेंद फेंकता है तो उस गेंद को नो-बॉल करार दिया जाता है।
- अगर अंपायर को लगता है कि यह फुलटॉस गेंद बल्लेबाज को हानि पहुंचा सकती है तो पहली ऐसी गेंद पर अंपयार गेंदबाज को चेतावनी देता है।
- अगर गेंदबाज दोबारा ऐसी गेंद करता है तो उसे गेंदबाजी से हटा दिया जाता है।
बीमर की वजह हटाए जा चुके हैं गेंदबाज-
- 2014 के एशिया कप में भी भारतीय गेंदबाजों के साथ ऐसा हो चुका है।
- 27 फरवरी 2014 को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में ऐसा हो चूका है।
- जब वरुण आरोन को दो बीमर फेंकने की वजह से पूरे मैच के लिए बैन कर दिया गया था।
- वनडे मैचों में ऐसा कई बार हुआ है जब बीमर की वजह गेंदबाजी से हटाए जा चुके हैं।
- 4 मार्च 2014 को पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अब्दुर रहमान पहले ही ओवर में तीन बीमर की वजह से गेंदबाजी से हटा दिए गए थे।
यह भी पढ़ें: रणजी में पहली बार विजेता बनी गुजरात टीम को मिलेगा तीन करोड़ का इनाम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें