भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे वानखेड़े स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बेहद ख़ास रहा. विराट कोहली का दोहरा शतक और जयंत यादव की शानदार शतकीय पारी ने ख़ास रिकार्ड्स बना लिए है. इन दोनों ने 355 गेंदों में 241 रनों की शानदार साझेदारी की. इस मैच में विराट कोहली दोहरा शतक बना कर लगातार तीन दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. इसके अलावा जयंत यादव ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है.
9वें नंबर के सरताज़ बने जयंत-
- जयंत यादव ने 204 गेंदे खेल कर 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
- जयंत ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया.
- इसके साथ ही जयंत यादव ने एक ख़ास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
- भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज़ 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ ऐसा नहीं कर पाया था.
- 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए कोई भी खिलाड़ी 90 से अधिक रन कभी नहीं बना पाया था.
- लेकिन जयंत यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 104 रनों की पारी खेलकर इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ करा लिया है.
- बता दें कि साल 1965 में फारुख इंजीनियर के बाद जयंत यादव ऐसा करने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें: लगातार तीन सीरीज में दोहरा शतक ज़माने वाले पहले बल्लेबाज़ बने विराट