चेन्नई में चल रहे भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट में अपनी ज़बदस्त परफॉरमेंस से करुण नायर ने इंग्लिश प्लेयर्स के होश उड़ा दिए. 25 वर्षीया करुण नायर ने आज जो कमाल दिखाया है वो आज से पहले केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी ने कर दिखाया था. बता दें कि करुण नायर ने 381 गेंदों में 303 रन बनाये थे. करुण नायर की इस ट्रिपल सेंचुरी खेलते हुए उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के सात साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
सहवाग ने बनाये थे व्यक्तिगत सर्वाधिक रन-
- करुण नायर ने अपना तीसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला है.
- इसके साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के साथ अपना नाम दर्ज कराया है.
- करुण नायर व्यक्तिगत सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शुमार हो चुके हैं.
- भारतीय बल्लेबाजों में व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर बनाने ने सबसे पहला नाम वीरेंद्र सहवाग का आता है.
- सहवाग ने चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 2008 में सर्वाधिक व्यक्तिगत 319 रन बनाये थे.
- इसके बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर भी वीरू का नाम ही आता है.
- वीरू ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 309 रन बनाये थे.
- अब इस सूची में करुण नायर भी शामिल हो गए है,
- इस सूची में तीसरे नंबर पर करुण नायर 303 रन बनाकर अपनी जगह बनाई है.
- सहवाग ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 293 रन बनाये थे.
- लेकिन करुण नायर ने वीरू के नाम के बीच में अपना नाम लिखवा लिया है.
- करूण नायर की इस उपलब्धि पर खुद वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.
Yay ! Welcome to the 300 club @karun126 .
It was very lonely here for the last 12 years 8 months.
Wish you the very best Karun.Maza aa gaya!— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 19, 2016
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें