यूपी के अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अहमद का निधन हो गया. जिस वक़्त मोहम्मद शमी के पिता की मौत हुई उस समय शमी टीम इंडिया के साथ कानपुर में थे. बता दें कि आज जुमे की नवाज के बाद शमी के पिता को दफन किया जाएगा .
दिल को दौरा पड़ने से हुई मौत-
- गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे तौसिफ को दिल का दौरा पड़ा.
- इससे पहले कि उनके परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले जाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई.
- बता दें कि शमी के पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.
- हाल ही में उनका ऑपरेशन गुरुग्राम में हुआ था जिसकी जानकारी शमी ने अपने सोशल मीडिया के द्वारा दी थी.
- बता दें शमी इस वक्त टीम इंडिया के साथ कानपुर में थे.
- पिता की मौत सूचना मिलते ही वे अपने घर आ गए हैं.
- माना जा रहा है कि शायद अब वह सीरीज में भी आगे न खेल पाएं.
- पिता की मौत से मोहम्मद शमी गहरे सदमे में है.
- मोहम्मद समी के घर स्थानीय नेताओं और लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.
- सभी ने समी के पिता तोसीफ अहमद के निधन पर जताया दुःख.
- मोहम्मद शमी के पिता तौसिफ अली पेशे से किसान थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Cricketer
#cricketer mohammed shami
#Indian Cricket Team
#Indian international cricketer
#Mohammed Shami
#Mohammed Shami Ahmed
#mohammed shami father
#mohammed shami father passes away india cricketer
#Mohammed Shami’s father passes away
#shami father expire
#कानपुर
#टीम इंडिया
#तौसीफ अहमद
#मोहम्मद शमी के पिता