भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों के सीरीज़ का तीसरा मैच आज से मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में 8 साल बाद पार्थिव पटेल की वापसी हुई है. इसके साथ ही एक बार फिर मैदान में उतरते ही पार्थिव ने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है.
लिस्ट में सबसे टॉप पर पार्थिव-
- पार्थिव पटेल ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था.
- अब पार्थिव ने पूरे 8 साल और 106 दिन के बाद टीम में वापसी की है.
- पार्थिव के नाम सबसे ज्यादा समय बाद टेस्ट मैच में वापसी करने का रिकॉर्ड बन गया है.
- इस लिस्ट में पार्थिव सबसे टॉप पर है.
- इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम था.
- अमरनाथ ने 6 साल 25 दिन बाद टीम इंडिया के लिए मैच खेला था.
- लिस्ट में ऐसे ही एक खिलाड़ी विजय मेहरा दिसंबर 1955 से 1961 तक टीम से बाहर थे.
- दत्ता गायकवाड फरवरी 1953 से लेकर फरवरी 1959 यानी लगभग 5 साल 357 दिनों के लिए टीम से बाहर रहे थे.
- इस लिस्ट में अब्बास अली बैग पांचवें खिलाड़ी है जिन्होंने 5 साल 341 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी की थी.