सचिन तेंदुलकर ने खेल के सामान बनाने वाली कंपनी स्पार्टन के साथ क्रिकेट किट की नई रेंज शुरू की। इस क्रिकेट किट की खासियत यह है कि इसे सचिन ने अपनी टीम के साथ डिजाइन किया है।
तिरंगा बल्ला ही रखना पसंद करेंगे सचिन-
- सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुकें हैं लेकिन क्रिकेट से उनका नाता नहीं छुटा है।
- सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इस रंगीन बल्लों के दौर में वो अपने हाथ में तिरंगा बल्ला ही रखना पसंद करेंगे।
- मालूम हो कि सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी टेस्ट तिरंगे बल्ले से खेला था।
- इस बल्ले के ग्रिप पर तिरंगे के रंग थे।
- उन्होंने कहा कि वे जब भी बल्ला थामेंगे, ख्वाहिश यही होगी कि वह तिरंगा हो।
- सचिन ने कहा, ‘याद हो कि मैंने अपना आखिरी टेस्ट मैच तिरंगे बल्ले से खेला था।’
- उन्होंने बताया कि वह अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहते थे।
- तेंदुलकर ने कहा कि 24 सालों तक मेरे फैंस ने मेरे लिए दुआएं मांगी, धूप गर्मी में खड़े रहे इसलिए बगैर कोई शक मेरे देश के रंग तिरंगा होगा।
यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलियाई को हल्के में लेने की गलती न करें टीम इंडिया: सचिन तेंदुलकर
यह भी पढ़ें: अगले तीन ओलंपिक खेलों की कार्य योजना के लिए सरकार ने किया टास्क फोर्स का गठन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें