[nextpage title=”cricketers debut with Dhoni” ]
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में शानदार प्रदर्शन कर सबको बता दिया कि आज भी वो अपने उसी अंदाज़ में खेलते हैं जैसे वो अपने शुरूआती दौर में खेलते थे. 2004 में जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था उस समय धोनी के साथ और भी कई खिलाड़ी मैदान में उतरे थे. धोनी को तो तीन साल बाद ही टीम इंडिया की कमान मिल गई थी जिसके बाद उन्होंने कभी दोबारा मुड़कर नहीं देखा. लेकिन धोनी के साथ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आज की तारीख़ में कहीं नज़र नहीं आते हैं.
अगले पन्ने पर देखे कौन-कौन है वो क्रिकेटर जिन्होंने किया था धोनी के साथ डेब्यू-
[/nextpage]
[nextpage title=”cricketers debut with Dhoni” ]
रोहन गावस्कर-
- सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए कुछ मैच खेले.
- रोहन अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहते थे पर असफल रहे.
- 11 वनडे खेलने वाले रोहन अर्धशतक ही लगा सके.
- घरेलु क्रिकेट जैसा प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय मंच पर करने में रोहन गावस्कर असफल रहे.
- 9 महीनों के भीतर ही रोहन टीम से बाहर हो गए थे.
[/nextpage]
[nextpage title=”cricketers debut with Dhoni” ]
इरफ़ान पठान-
- इरफ़ान पठान का टेस्ट करियर 2003 में शुरू हुआ था.
- उन्होंने साल 2009 में एकदिवसीय मैच में कदम रखा.
- पठान ने टीम को कई मैचों में जीत दिलाई.
- लेकिन बल्लेबाज़ को बेहतर करने के चक्कर में इरफ़ान पठान अपने लय खो बैठे.
- साल 2012 से इरफ़ान टीम से बाहर है.
[/nextpage]
[nextpage title=”cricketers debut with Dhoni” ]
दिनेश कार्तिक-
- धोनी से पहली विकेटकीपिंग की कमान दिनेश कार्तिक ने संभाली थी.
- कार्तिक ने दिखाया कि वो लंबे समय तक टीम के लिए विकेटकीपिंग कर सकते है.
- उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर बढ़िया प्रदर्शन किया.
- लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी ने उन्हें जल्द ही टीम से बाहर का रास्ता दिखाया.
- दिनेश कार्तिक 2014 के बाद टीम इंडिया के लिए नहीं खेले.
[/nextpage]
[nextpage title=”cricketers debut with Dhoni” ]
जोगिंदर शर्मा-
- टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में आखिरी ओवर के लिए जोगिंदर शर्मा को याद किया जाता है.
- धोनी और जोगिंदर ने एक ही मैच से डेब्यू किया था.
- जोगिंदर ने पूरे वनडे करियर में केवल 4 ही मैच खेले और इतने ही विकेट अपने नाम किये.
- इस समय वो हरियाणा पुलिस के डीसीपी के रूप में सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
[/nextpage]
[nextpage title=”cricketers debut with Dhoni” ]
रमेश पोवार-
- 2004 में पकिस्तान के खिलाफ रमेश पोवार ने डेब्यू किया था.
- पोवार ने 30 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले.
- इसमें पोवार 40 विकेट ही अपने नाम कर पाएं.
- पोवार ने टीम के लिए एक अर्धशतक भी जड़ा था.
- पोवार ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच 2015 में खेला था.
[/nextpage]