EURO 2016 में आज ‘ग्रुप एफ’ में पुर्तगाल और आइसलैंड की टीमों का सामना होगा। जिसका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे किया जायेगा।
दोनों टीमों का पहला यूरो 2016 मुकाबला:
यूरो 2016 में आज ग्रुप एफ से पुर्तगाल और आइसलैंड की टीम आपस में भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट का यह पहला मैच है और दोनों ही टीम इसे जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेंगी। आइसलैंड की टीम ने शुरुआत में धीमी गति से अपना प्रभाव छोड़ा। वह काफी समय से यूरो कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पा रहे थे। लेकिन टीम का उत्थान शुरू हो गया है। हाल ही में मिली कुछ सफलताओं से यकीनन हौंसला बढ़ा हुआ है। वहीँ दूसरी ओर पुर्तगाल की टीम न चाहते हुए भी विश्व की एकमात्र टीम है जो यूरो कप अपने ही घर में हार गये थे। हालाँकि, पुर्तगाल के लिए राहत की सबसे बड़ी बात यही की टीम के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो हमेशा ही यूरो कप में शानदार प्रदर्शन करते हैं।
एक रोचक मुकाबले की उम्मीद:
यूरो 2016 में आज ग्रुप एफ से पुर्तगाल और आइसलैंड की टीमों के बीच मुकाबला खेला जायेगा। दोनों ही टीमों का यूरो कप में सफ़र उतार चढ़ाव भरा रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी यूरो कप नहीं जीता है। हालाँकि दोनों ही तरफ कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं। ऐसे में फुटबॉल प्रशंसकों को एक रोचक मुकाबला मिलने की उम्मीद है।