Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

ठाकुर बांकेबिहारी के चरण दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

crowd-of-devotees-gathered-to-visit-the-feet-of-thakur-banke-bihari

crowd-of-devotees-gathered-to-visit-the-feet-of-thakur-banke-bihari

ठाकुर बांकेबिहारी के चरण दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

मथुरा-

अक्षय तृतीया का पर्व वैसे तो देशभर में श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है और लोग दान पुण्य कर स्वयं को धन्य करते हैं। वही इस पर्व का विशेष महत्व धर्म नगरी वृंदावन में देखने को मिलता है जहां देश विदेश के श्रद्धालु भक्तों का सैलाब उमड़ता है। आखिर ऐसा हो भी क्यों ना भक्तों को अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी के चरणों के दर्शन वर्ष में केवल एक बार आज ही के दिन अक्षय तृतीया पर ही जो प्राप्त होते हैं। इन ऐतिहासिक क्षणों को साक्षी बनने के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ प्रातः से ही ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के बाहर एकत्रित होने लगी और पट खुलते ही श्रद्धालु भक्त जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने लगे। बांकेबिहारी महाराज के चरण दर्शन की लालसा लेकर आए श्रद्धालु भक्त अपने आराध्य के चरणों की एक झलक पाने को लालायित होकर इंतजार करने लगे और जैसे ही उनकी मनोकामना चरण दर्शन के रूप में पूरी हुई तो वे स्वयं को धन्य महसूस करते हुए दोनों हाथ उठाकर प्रभु की जय जयकार करने लगे। जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान हो उठा। अक्षय तृतीया पर्व के मौके पर मंदिर के सेवायत स्वामियों द्वारा ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने के लिए गुलाब जल से तैयार किए गए विशेष चंदन से श्रीविग्रह का लेपन किया गया। साथ ही सवर्ण आभूषण, चरणों में रजत पायल और पीत वस्त्रों में भव्य श्रृंगार भी किया गया। इसके साथ ही ठाकुरजी को सत्तू समेत अन्य शीतल पेय पदार्थों का भोग अर्पित किया गया और उनके चरणों में चंदन का एक बड़ा गोला भी रखा गया।

Report – Jay

Related posts

Twitter : Now you can see who has blocked you!

Vasundhra
8 years ago

Lovebirds Sagarika Ghatge and Zaheer Khan look picture perfect

Ketki Chaturvedi
7 years ago

टीम की हार के बावजूद धोनी का जादू रहा बरकरार

Namita
8 years ago
Exit mobile version