हर व्यक्ति अपनी ख़ूबसूरती को निखारने के लिए बहुत से महंगे उत्पादों का प्रोयोग करता है लेकिन एक देसी नुस्खा जो आपको बेहद ख़ूबसूरत बना सकता है. इसे अपनाने से आपका चेहरा दमक जायेगा. आज हम आपको बताएँगे की कैसे करी पत्ते के उपयोग से आपके चेहरे की रगत बढ़ेगी. करी पत्ते को मीठे नीम भी कहा जाता है.
जाने करी पत्ते के उपयोग :
- आजकल हर कोई सुन्दर दिखने के लिए महंगी-महंगी चीजों का इस्तेमाल कर रहे है
- आपने अभी तक बहुत से देसी नुस्के अपनाएं होंगे.
- लेकिन आपने करी पत्ते के इस्तेमाल से त्वचा में निखार के बारे में नही सुना होगा.
- अगर आप करी पत्ते को पीस कर अपने चेहरे पर लगायेंगे तो आपके चेहरे की सुन्दरता और भी बढ़ जाएँगी.
- करी पत्ता ड्राइ त्वचा के लिए यह बहुत उपयोगी हैं.
- ताजी और हरी करी पत्ते को रात भर पानी में भिगों दे और सुबह इसको पीस कर चेहरे पर लगा ले.
- ऐसा करने से आपके चेहरे की सुन्दरता बढ़ जायेगी.
- करी पत्ता मधुमेह मरीजों के लिए बहुत फायेदेमंद होता है.
- अगर आपके मधुमेह मरीज़ है तो आप के लिए करीपत्ते का सेवन बहुत उपयोगी होगा
- आपको बता दे की करी पत्ते को पीस कर सुबह शाम 3 से 4 ग्राम का सेवन करेंगे.
- इससे आपके यह बिमारी जल्द ही ठीक हो जाती है.