भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 20 अगस्त रांगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतने वाली भारतीय टीम का लक्ष्य वनडे सीरीज को भी अपने नाम करना होगा। दिन-रात का यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।
भारत का लक्ष्य 5-0 से जीत-
- विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को चारों खाने चित कर जीत हासिल की थी।
- पहले टेस्ट मैच को भारत ने 304 रनों और बाकी दो टेस्ट मैच एक पारी से जीती थी।
- श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट भारत ने एक पारी और 53 रन से जीता था।
- तीसरा टेस्ट एक पारी और 171 रनों जीता था।
- एक ओर जहां भारतीय टीम वनडे सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने के लक्ष्य के लिए तत्पर है।
- वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ियों के सामने कमजोर नजर आई श्रीलंका टीम पर 2019 विश्व कप में सीधे तौर पर प्रवेश के लिए दबाव बना हुआ है।
श्रीलंका पर दबाव-
- श्रीलंका को अगर विश्व टूर्नामेंट के लिए सीधे तौर पर प्रवेश करना है।
- तो उसे भारत के खिलाफ कम से कम दो वनडे मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
- वर्तमान में वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।
- अगर वह भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों में जीत हासिल करता है, तो उसके पास 90 अंक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पहली बार श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया!
यह भी पढ़ें: शिखर-लोकेश को मिला श्रीलंका पर जीत का फायदा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें