[nextpage title=”Soul Caught Looking Over His Body” ]

मौत के बाद क्या होता है और उससे जुड़े ऐसे बहुत से रहस्य हैं, जो आज भी उनसुलझे हैं। सदियों से पांच तत्वों से बने हमारे शरीर की मृत्यु के बाद और आत्मा या चेतना से जुड़े सवालों के उत्तर तलाशने की कोशिश की जा रही है। लेकिन फिर भी कोई भी पूरी तरह से इस बारे में सफल नहीं हो पाया है। दुनियाभर में इस बारे में अलग-अलग मान्यताएं हैं।  हालांकि साधारणतया ऐसा माना है कि आत्मा अजर-अमर है और मौत के बाद आत्मा ब्रह्मांड में परिव्याप्त हो जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आत्मा के बारे में इन्ही धारणाओं से प्रेरित है, जिसमें एक मृत व्यक्ति की आत्मा अपनी ही लाश को देखती हुई नजर आ रही है।

[/nextpage]

[nextpage title=”Soul Caught Looking Over His Body 2″ ]

https://www.youtube.com/watch?v=mCW4DGGXC5Y

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बारे में लोगों ने अपने-अपने तर्क पेश किये हैं। हालांकि वीडियो बेहद रोमांचक है, लेकिन ऐसे बहुत से कम लोग हैं जो इस वीडियो को सही मानते हैं।

  1. कुछ लोगों का मानना है कि वीडियो को फोटोशॉप के जरिये बनाया गया है। एडिटिंग के जरिये इफ़ेक्ट डालकर मृत व्यक्ति की आत्मा को लोगों के बीच दिखाया गया है।
  2. कुछ लोगों ने तर्क पेश किया है कि हो सकता है कि फोटो में नजर आ रहा युवक मृत व्यक्ति के परिवार का सदस्य हो या उसका जुड़वाँ भाई हो।
  3. इस वीडियो के बारे में कुछ अन्य लोगों ने एक और तर्क पेश किया है जिसके सही होने की संभावनाएं भी अधिक हैं। उनके मुताबिक़ फोटो में मृत व्यक्ति के पास खड़ा युवक कोई आत्मा नहीं है, बल्कि वह एक इंसान है जो मृत व्यक्ति जैसी टीशर्ट पहने हुए है। फोटो को ध्यान से देखने से उस युवक की परछाई भी देखी जा सकती है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें