आजकल युवाओं पर सेल्फी को शौक सर चढ़ कर बोल रहा है। सामने आई रिपोर्ट के कई आकड़े चौकाने वाले हैं। आकड़ो के अनुसार पूरी दुनिया में जितनी मौत खतरनाक शार्क के हमले से होती है, उससे अधिक मौतें सेल्फी के जुनून से हो रही हैं। अक्सर युवा आकर्षक सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी सुरक्षा को भूल जाते हैं, जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में भारत में कई लोगों ने खतरनाक सेल्फी लेने की कोशिश की। जिसके कारण उनकी जान चली गई। दुनियाभर में सेल्फी के जुनून से 27 लोगों की जान गई। जिनमें से सबसे ज्यादा 27 मौतें भारत में हुईं। ये सभी लोग लापरवाही से खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे।
पिछले दिनों सेल्फी के शौक ने एक इंजीनियरिंग छात्र को असमय मौत के घाट उतार दिया। नासिक में यह छात्र अपने दोस्तों के साथ खतरनाक बांध की दीवार पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ गया। दीवार पर चल रहे छात्र का पैर फिसला और वह नीचे गहरी खाई में गिर गया।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें!
मालूम हो कि सेल्फी के कारण होने वाली मौतों से चिंतित रूसी पुलिस ने सेल्फी लेते समय सावधान रहने के निर्देश देने के लिए हाल ही में ‘सेफ सेल्फीज’ अभियान की शुरुआत की थी।