सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को लेकर सख्ती दिखाते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को सुप्रीम कोर्ट ने उनके पद से हटा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी. इस फैसले को लेकर अजय शिर्के ने कहा है कि मुझे इस बारे कुछ नहीं कहना है लेकिन मुझे इस निर्णय से कोई समस्या नहीं है.
अजय शिर्के से छीना बीसीसीआई सचिव पद-
- बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए सचिव अजय शिर्के से उनका पद वापस ले लिया है.
- उच्चतम न्यायलय के फैसले पर अजय शिर्के ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
- उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक निर्णय पढ़ा नहीं है.’
- आगेे उन्होंने कहा कि, ‘लेकिन मुझे कोई इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है.’
- अजय शिर्के ने इस कदम को भारत में क्रिकेट की सर्वोच्चता को बनाए रखने वाला बताया.
- इसके अलावा न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल ने कहा कि अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं माना था यह उसी का परिणाम है.’
- सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के सचिव निरंजन शाह सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम है और इस फैसले का पालन होगा.’
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटाया गया
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें