सूबे की राजधानी लखनऊ में आज मेगा गंजिंग कार्निवल का आयोजन किया जायेगा, जिसके मुख्य अतिथि सूबे के मुख्य सचिव दीपक सिंघल होंगे।
ये होंगे कार्यक्रम:
- राजधानी लखनऊ में आज मेगा गंजिंग कार्निवल का आयोजन किया गया है।
- जिसमें मुख्य सचिव दीपक सिंघल को मुख्य अतिथि बनाया गया है।
- इस दौरान मेगा गंजिंग कार्निवल में कई तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे।
- डीएम राजशेखर ने जानकारी दी कि, मानसून मस्ती को दिलकश बनाने के लिए कार्निवल में बच्चों के लिए अलग से किड्स जोन बनाया जायेगा।
- इसके साथ ही लखनवी स्वाद से भरे कई फ़ूड स्टाल भी होंगे।
- गंजिंग कार्निवल के तहत हजरतगंज को शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
- गंजिंग कार्निवल में आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित शुल्क में से 25 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी।
- आज के गंजिग कार्निवल में वृक्षारोपण में अच्छा काम करने वाली दो संस्थाओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
- कार्निवल में जल संरक्षण के ऊपर एक डॉक्युमेंट्री बी ही दिखाई जाएगी।
ऐसा रहेगा डायवर्जन:
- कार्निवल में हजरतगंज क्षेत्र को शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
- जिसके तहत हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन हनुमान मंदिर के पास बने एग्जिट पॉइंट से मल्टी लेवल पार्किंग तक जा सकेंगे।
- परिवर्तन चौक से आने वाले वाहन डीएम आवास के सामने अंडरग्राउंड पार्किंग में जा सकेंगे।