[nextpage title=”viral” ]
सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस मस्य दुनिया भर में भारी तादात में किया जाता है। यही एक जरिया है जिसके द्वारा हम लोग मीलो दूर होते हुए भी एक-दूसरे से जुड़े रहते है। सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल व्हाट्सएप्प का किया जाता है। इसके जरिये लोग चाहे जितनी भी दूर हो, एक दूसरे से बाते कर सकते है और अब तो एक दूसरे को देख भी सकते है। मगर यदि सोचिये कि आपकी यही फोन जिसमें आपका व्हाट्सएप्प (whatsapp) अकाउंट बना हो, चोरी हो जाये तो क्या होगा। आज हम आपको इस समस्या से आसानी से निपटने का एक कारगर और अचूक तरीका बताएँगे।
ये भी पढ़ें, कलौंजी के तेल से एक सप्ताह में दूर होगा गंजापन!
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
बहुत आसान है तरीका (whatsapp) :
- दुनिया में करोड़ो लोग हर रोज सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है।
- फेसबुक के बाद सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल व्हाट्सएप्प का ही किया जाता है।
- इसी कारण फेसबुक के मालिक ने व्हाट्सएप्प को खरीद कर उसे और नया बनाना शुरू कर दिया है।
- व्हाट्सएप्प आये दिन अपने यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए नए तरीके निकाल रहा है।
- यदि आपका फोन चोरी हो जाये तो व्हाट्सएप्प अकाउंट डीलीट करने का तरीका आपको बताएँगे।
- ऐसा होने पर सबसे पहले उस फोन में लगे अपने सभी नंबर को जल्द से जल्द बंद करवाएँ।
ये भी पढ़ें, विशेष: 2 सिर वाली लड़की की तस्वीर हो रही वायरल, जानें क्या है सच्चाई!
- इस तरह किसी भी तरह का कोड या जानकारी उस पर नहीं जा सकेगी।
- इसके बाद उसी नंबर से फिर से एक नया व्हाट्सएप्प अकाउंट को बनाना पड़ेगा।
- ये तरीका सभी को लंबा अवश्य लगेगा मगर खोए फोन से अकाउंट हटाने का यही तरीका है।
- ऐसा करने बाद तुरंत ही सभी को एक और महत्वपूर्ण काम करना होगा।
ये भी पढ़ें, विशेष: भारत के इस तालाब में ताली बजाने से निकलता है ‘गर्म पानी’!
- सभी को अपने फोन में सेव किये गए व्हाट्सएप्प के पुराने डाटा और फोटो को हटाना होगा।
- इसके साथ ही सारी चैट की हिस्ट्री भी तुरंत ही फोन से हटा दें।
- ऐसे सारा डाटा आपके नये अकाउंट में आ जाएगा और कोई अन्य उसे नहीं इस्तेमाल कर सकेगा।
ये भी पढ़ें, विशेष: अगर है सोशल मीडिया पर ‘एडमिन’ तो जाना पड़ेगा जेल!
[/nextpage]