दिल्ली मेट्रो में एक नए प्रयोग के तहत आज बिना ड्राईवर वाली मेट्रो का ट्रायल किया जायेगा। यह ट्रेन कंप्यूटर सिस्टम के जरिये संचालित होगी और इस ट्रायल ठीक होने के बाद ही इसके संचालन को मंजूरी दी जाएगी।
मुकुंदपुर डिपो से मजलिस मेट्रो स्टेशन तक चलेगी:
- दिल्ली मेट्रो में एक नए प्रयोग के जरिये बिना ड्राईवर वाली ट्रेन का ट्रायल किया जायेगा।
- ट्रेन का ट्रायल मुकुंदपुर डिपो से मजलिस स्टेशन तक किया जायेगा।
- ट्रायल के दौरान ट्रेन 600 मीटर की दूरी तय करेगी।
- ट्रायल के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के साथ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे।
- डीएमआरसी ट्रायल सकुशल होने की दशा में बाटनिकल गार्डन से दिल्ली के कामकाजी स्टेशनों से इन ट्रेनों का संचाला करने की योजना बना रहा है।
- इसके बाद जनकपुरी पश्चिम बाटनिकल गार्डन और मजलिस पार्क-शिव विहार मेट्रो लाइन पर 81 गाड़ियों को चलाएगा।
- इन ट्रेनों को ब्लू लाइन पर चलाया जायेगा।
- इस ट्रेन को आज शाम 5.30 बजे ट्रायल के लिए मुकुंदपुर डिपो से रवाना किया जायेगा।
- ट्रायल के दौरान ट्रेन में ड्राईवर मौजूद रहेंगे, जहाँ वो सभी सिस्टमों की जांच करेंगे की वो ठीक काम कर रहे हैं या नहीं।
- ड्राइवर्स की रिपोर्ट के बाद ही इस ट्रेन का संचालन के विषय में सोचा जायेगा।