क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी की बात हो तो सबसे पहले क्रिस गेल का नाम जेहन में आता है. एक स्थानीय इंटर स्कूल टूर्नामेंट में एक बच्चे ने 77 गेंदों में नाबाद 279 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
इसके सामने तो गेल की पारी भी बौनी-
- दिल्ली के एक लड़के ने इतना विशालकाय स्कोर बना डाला है जो क्रिकेट के हर जानकार को हैरत में डाल रहा है.
- हम बात कर रहे हैं दिल्ली में होने वाले 26वें राधाकिशन संजय अंतर स्कूल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की.
- यहां पर बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के मयंक रावत ने तूफानी पारी खेलते हुए 279 रन बना डाले.
- एक स्थानीय इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 20-20 ओवरों के मैच में एक बच्चे ने गेल जैसी तूफानी बल्लेबाजी खेली.
- मयंक रावत ने केवल 77 गेंदों में नाबाद 279 रन बनाए.
- अपनी इस आतिशी पारी में मयंक ने 34 छक्के और 14 चौके लगाये.
- उन्होंने केवल चौकों-छक्कों की मदद से ही 260 रन बनाए.
- इसी पारी की बदौलत बाल भवन स्कूल द्वारिका ने 20 ओवर में एक विकेट पर 350 रन का विशाल स्कोर बनाया.
- जवाब में भारतीय विद्या भवन की टीम 2 ओवर में 142 रन पर सिमट गई.
- बाल भवन स्कूल ने यह मुकाबला 208 रन के बड़े अंतर से जीत लिया.
- ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत को भी एक क्रिस गेल मिल गया है.
जानिए भारत-न्यूजीलैंड वन-डे मैच का लाइव स्कोर