आज कल के दौर को देखते हुए अधिकतर लोग वाट्सएप और फेसबुक का ज्यादा इस्तेमाल करते है इस कारण उंगुलियों और कलाईयों में दर्द की समस्या ज्यादा हो रही है।
जानिए फेसबुक और वाट्सएप की लत से हो रही कितनी समस्या:
- हड्डीरोग विशेषज्ञों का कहना है कि इनके बहुत अधिक उपयोग से कलाई और उंगलियों की जोड़ों में दर्द।
- आर्थराइटिस और रिपिटिटिव स्ट्रेस इंज्युरिज (आरएसआई) की समस्या हो सकती है।
- इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राजू वैश्य कहते हैं।
- पिछले कुछ सालों में युवाओं में फेसबुक और वाट्सएप का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है।
- इनका कहना है की लोगों को थोडा सा भी समय मिलता है।
- वह तुरंत फोन में मैसेजिंग या चैटिंग में लग जाते हैं।
- लोग चैटिंग या मैसेजिंग करने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट का इस्तेमाल बहुत अधिक कर रहे हैं ।
- ज्यादा समय तक चैटिंग और मैसेजिंग करने से हाथों और उंगुलियों में दर्द की समस्या हो रही है।
- डॉक्टर राजू वैश्य का कहना है की इस तरह का दर्द और जकड़न
- रिपेटिटिव स्ट्रेस इंज्युरिज (आरएसआई) पैदा कर सकती है।
- आरएसआई एक ही काम को लंबे समय तक बार-बार किये जाने के कारण।
- जोड़ों के लिगामेंट और टेंडन में सूजन (इन्फ्लामेशन) होने का कारण होती है।
- फोर्टिस हॉस्पीटल, नोएडा के स्पाइन और न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल गुप्ता का कहना हैं ।
- किसी भी काम को बार-बार दोहराए जाने के कारण जोड़ें, मांसपेशियां और नसें प्रभावित होती हैं।
- जिस कारण रिपिटिटिव स्ट्रेस इंजुरी होती है।
- डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस रोग में अंगूठे को हिलाने-डुलाने में दर्द होता है।
- हालांकि डेस्कटॉप-कीबोर्ड के लंबे समय तक इस्तेमाल के कारण दर्द से पीड़ित रोगियों में इसके संबंध की पुष्टि नहीं हुई है।
- लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि डेस्कटॉप कीबोर्ड पर बार-बार टाइप करने पर यह दर्द और बढ़ सकता है।
यह भी पढ़े :रोज AC में बैठने से हो सकती हैं गंभीर बीमारियाँ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें