विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये देवधर ट्रॉफी को तमिलनाडु टीम ने अपने नाम किया. बुधवार को खेले गये देवधर ट्रॉफी 2017 के फाइनल में तमिलनाडु ने इंडिया-बी को 42 रनों से हराया.

दिनेश कार्तिक के शतक ने दिलाई टीम को जीत-

  • तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
  • बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेली.
  • उन्होंने 91 गेंदों की मदद से सर्वोतम 126 रन बनाये.
  • इस दौरान उन्होंने 14 चौकों और 3 छक्कों भी मारे.
  • इसके अलावा नारायण जडेसन (55) ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया.
  • तमिलनाडु टीम ने निश्चित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाये.
  • इंडिया-बी की गेंदबाजी भी शानदार रही.
  • इंडिया-बी के धवल कुलकर्णी ने 10 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट चटकाएं.

नहीं चले शिखर-पार्थिव-

  • इंडिया-बी की तरफ से बल्लेबाज़ कप्तान पार्थिव पटेल (15) और शिखर धवन (45) अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
  • गुरकीरत सिंह मान ने इंडिया-बी की तरफ से 64 रनों की पारी खेली.
  • इंडिया-बी तमिलनाडु के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी.
  • 46.1 ओवर में सभी विकेट खो दिए और इंडिया-बी 261 रन बना पाई.

यह भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी: इंडिया-बी की एक और जीत, तमिलनाडु को 32 रनों से दी मात!

यह भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी: क्वार्टर फाइनल में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 23 रनों से हराया!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें