विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे देवधर ट्राफी 2017 टूर्नामेंट में तमिलनाडु टीम ने इंडिया-ए को दी 73 रनों से हराया. आज इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया.
तमिलनाडु ने इंडिया-ए को हराया-
- तमिलनाडु टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने निश्चित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाये.
- तमिलनाडु टीम के दिनेश कार्तिक (93) और एन जगदीसन (71) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मज़बूती दी.
- इंडिया-ए की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवरों में 49 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.
- जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-ए की शुरुआत अच्छी रही.
- लेकिन तमिलनाडु की गेंदबाजों के सामने इंडिया-ए के बल्लेबाज़ ज्यादा टिक नहीं पाए.
- इंडिया-ए की तरफ से बल्लेबाज़ मंदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन शतक से चुक गये.
- मंदीप सिंह ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और तीन चक्कों की मदद से 97 रन बनाये.
- इसके अलावा कोई और खिलाड़ी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया.
- तमिलनाडु की तरफ से राहिल शाह और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने तीन-तीन विकेट अपनी झोली में डाले.
यह भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी: इंडिया-बी की एक और जीत, तमिलनाडु को 32 रनों से दी मात!
यह भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी: क्वार्टर फाइनल में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 23 रनों से हराया!