विशाखापट्नम में खेले जा रहे देवधर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को मात दी. एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 23 रनों से हराया.
शिखर धवन के शतक की बदौलत इंडिया-बी को मिली जीत-
- मैच में इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका इंडिया-बी को दिया.
- इंडिया-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निश्चित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए.
- टीम इंडिया-बी की तरफ से बल्लेबाज़ शिखर धवन ने शतक जड़ते हुए 128 रन बनाए.
- इसके अलावा टीम इंडिया-बी से इशंक जग्गी (53) ने भी अपने अर्धशतक का सहयोग दिया.
- कप्तान और विकेटकीपर पार्थिव पटक ने भी 50 रन बनाये थे.
- इंडिया-ए की तरफ से गेंदबाजी में सिद्धार्थ कॉल सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किये.
इंडिया-ए नहीं बना पी इंडिया-बी का स्कोर-
- जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-ए कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.
- अम्बाती रायुडु ने 92 रन बनाये.
- लेकिन उनके अलावा टीम का कोई और खिलाड़ी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया.
- इंडिया-बी के गेंदबाज़ी ठीक-ठाक रही.
- इस प्रकार इंडिया-बी को देवधर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में जीत मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 10: मुंबई इंडियंस का तैयारी शिविर आज से होगा आरंभ!
यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेलकर कप्तान विराट कोहली ने पेश की मिसाल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें