विशाखापट्नम में 25 से 29 मार्च के बीच देवधर ट्रॉफी खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए खेला जाएगा। देवधर ट्रॉफी के लिए अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने इंडिया ब्लू और इंडिया रेड टीम की घोषणा की थी।
हरभजन सिंह ने मिली रोहित शर्मा की जगह-
- इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया ब्लू की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई थी।
- लेकिन घुटने की चोट के चलते रोहित टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
- रोहित को बोर्ड की मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी है।
- अब रोहित की जगह इंडिया ब्लू की कमान अनुभवी खिलाड़ी हरभजन सिंह संभालेंगे।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी।
- रोहित शर्मा के अलावा केदार जाधव भी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
- जाधव को पेट संबंधित समस्यों के कारण आराम करने को कहा गया है।
- देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट 25 से 29 मार्च के बीच होगा।
- इंडिया ब्लू और इंडिया रेड की टीमें इस टूर्नामेंट में विजय हजारे ट्रॉफी-2017 का खिताब जीतने वाली तमिलनाडु के साथ खेलेंगी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया हुई धर्मशाला की ख़ूबसूरती की कायल, दलाई लामा से की खास मुलाक़ात!
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई पर भड़के अनुराग ठाकुर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताया अहंकारपूर्ण!