साल 2013 में आईपीएल के छठें संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पाएं जाने के बाद प्रतिबंधित किए गए एस. श्रीसंत बीसीसीआई के खिलाफ जाकर क्रिकेट खेलते नजर आ सकते है। श्रीसंत ने साल 2013 मई के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला हैं।
बीसीसीआई के खिलाफ जाकर क्रिकेट खेलेंगे श्रीसंत-
- श्रीसंत ने बीसीसीआई से स्कॉटलैंड में खेलने के लिए अनापत्ती प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग की थी।
- श्रीसंत की इस मांग को बीसीसीआई ने अस्वीकार कर दिया था।
- लेकिन अब श्रीसंत ने एर्नाकुलम क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय फर्स्ट डिवीज़न मैच खेलने का निर्णय किया है।
- तेज़ गेंदबाज श्रीसंत का ऐसा करने के पीछे एक खास कारण है।
- श्रीसंत के अनुसार बीसीसीआई ने उनके ऊपर लगे आजीवन प्रतिबंध को लेकर कोई पत्र जारी नहीं किया।
- उन्होंने बताया कि तिहाड़ जेल में बीसीसीआई की तरफ से उन्हें केवल 90 दिनों का सस्पंेशन लेटर मिला था।
- इसके बाद दिल्ली पटियाला कोट से श्रीसंत समेत कई खिलाडि़यों को हरी झंडी मिल गई थी।
- लेकिन उसके बाद बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की निगाहें अब 1 मिलियन यूएस डॉलर पर टिकी!
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर सिंगल हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर की ये खास अपील
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BCCI
#bcci restrictions sreesanth return
#Board of Control for Cricket in India
#Cricketer
#S. Sreesanth
#S. Sreesanth Cricketer
#Shantakumaran Sreesanth
#Shanthakumaran Sreesanth
#shreesanth ipl
#shreesanth ipl 2013
#shreesanth ipl 6
#sreesanth
#sreesanth back to cricket
#sreesanth return to cricket
#sreesanth spot-fixing
#बीसीसीआई
#स्पॉट फिक्सिंग