महेंद्र सिंह धौनी हर बार कुछ ऐसा कर ही देते है की हर जगह उन्ही वाहवाही हो जाती है. उन्होंने एक बार फिर अपना जादू दिखाया. वो भी ऐसा जादू जिसको देख कर हर कोई हैरान है. भारत-न्यूज़ीलैंड के चौथे मैच में महेंद्र सिंह धौनी ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो क्रिकेट के मैदान पर कम ही देखने को मिलता है.

बिना देखे ही टेलर को किया स्टंप आउट-

  • भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मैदान पर कितने सजग रहते हैं इसका नमूना उन्होंने अपने घरेलू मैदान रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वन-डे के दौरान दिखाया.
  • हुआ यूं कि न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान 45वें ओवर में उमेश यादव ने तीसरी बॉल रॉस टेलर को फेंकी.
  • रॉस टेलर ने गेंद को फाइन लेग में खेला.
  • धवल कुलकर्णी ने उसे फील्ड किया और थ्रो सीधी महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स में पहुंची.
  • धोनी बॉल को कैच करते समय विकेट की ओर पीठ किए थे.
  • उनका अनुमान था की दूसरे रन के लिए दौड़ रहे रॉस टेलर अभी क्रीज में नहीं पहुंचे हैं.
  • स्टंप्स की ओर देखे बगैर ही धोनी ने अंडरआर्म ही बॉल पीछे की ओर विकेट पर दे मारी.
  • गिल्लियां बिखर गईं और स्टंप्स के लाइट जल गए.
  • किसी को अनुमान नहीं था कि बल्लेबाज क्रीज में पहुंचा या नहीं.
  • फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से निर्णय की मांग की.
  • जब तीसरी आंख का निर्णय आया तो स्टेडियम गूंज उठा क्योंकि थ्रो के साथ ही धोनी का अनुमान भी बिल्कुल सटीक था.
  • और इस प्रकार टेलर रन आउट हो गए.

 

बांग्लादेश के खिलाफ भी किया था कमाल-

  • टी-20 वर्ल्ड कप-2016 के दौरान भी धोनी ने ऐसा कमाल किया था.
  • उस दौरान भी बैट्समैन रन ले पाता इससे पहले विकेट पर बॉल मार दी थी.

 

यह भी पढ़ें: ‘माही’ के शहर में नहीं चला टीम इंडिया के धुरंधरों का जादू, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें