करोड़ों खर्च के बावजूद ठिठुर रहे गोवंश-सड़क से लेकर खेत तक घूम रहे आवारा जानवर-विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ। ।
-गौशालाओं में भी नही रखे जा रहे मवेशी
-शासन ने आवारा गौवंशों को गौशालाओं में भेजने के निर्देश दिए थे
-समय सीमा बीत जॉनर के बाद भी आवारा गौवंश सड़क से लेकर खेतों तक घूम रहे
-भीषण ठंड में आवारा गौवंशों के हाल-बेहाल
-योजनाओं का क्रियान्वयन केवल कागजों पर धरातल पर शून्य
हरदोई में बारिश और ओले गिरने के बाद बढ़ी ठंड से गौवंशों के हाल बदहाल है।शीतलहर के चलते तापमान रसातल का रुख कर रहा है। ठंड से आम आदमी तो परेशान है ही मवेशियों का भी बुरा हाल है। सुरक्षित ठिकाने की तलाश में वह इधर-उधर भटक रहे हैं। योगी सरकार में उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां गोवंश के लिए सरकार ने सबसे अधिक बजट की व्यवस्था की। करोड़ों के बजट के बावजूद सबसे ज्यादा गौवंश परेशान है।अभी हाल में ही शासन के निर्देश आये थे कि गौवंशों को गौशालाओं तक पहुंचाया जाए।समय भी व्यतीत हो चुका है तमाम बैठकें हुई लेकिन नतीजा शून्य है।योजनाएं कागजों पर खूब है लेकिन धरातल पर नही।आवारा जानवरों से किसान परेशान है तो ठंड से आवारा जानवर बेहाल।
Report – Manoj