भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए मुंबई के लिए खेलने वाले श्रेयस अय्यर को कप्तान विराट कोहली के कवर के रूप में बुलाया गया है। विराट कोहली रांची टेस्ट में लगी कंधे की चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। धर्मशाला में खेले जाने को लेकर विराट कोहली ने इस बारे में कहा है कि वो केवल तभी खेलेंगे जब 100 प्रतिशत फिट होंगे।
कंधे की चोट से पीड़ित है विराट-
- शनिवार से धर्मशाला में शुरू होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में विराट कोहली के खेलने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है।
- विराट ने कहा, ‘मैं किसी से अलग नहीं हूं, मेरे लिए वही नियम लागू होता है सभी के लिए है।’
- आगे उन्होंने कहा कि यदि वह पूरी तरह से फिट होंगे तभी कल के मैच के लिए मैदान में उतरेंगे।
- बता दें कि श्रेयस अय्यर को कप्तान विराट कोहली के कवर के रूप में बुलाया गया है।
- रांची टेस्ट में कोहली ने फील्डिंग करते समय ड्राइव के दौरान कंधे पर चोट आई थी।
- इसके बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाये थे।
- धर्मशाला में विराट शुक्रवार को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस से भी दूर रहे.
यह भी पढ़ें: कोहली को नहीं आती होगी सॉरी की स्पेलिंग: जेम्स सदरलैंड
यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट: कोहली के खेलने पर सस्पेंस, शमी हुए बाहर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें