भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक मोबाइल कंपनी पर आरोप लगाया है कि उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश कर उनके नाम का दुरुपयोग कर रही है।
दिल्ली के हाई कोर्ट में दायर की याचिका-
- धोनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक मोबाइल कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की है।
- धोनी ने मोबाइल कंपनी पर आरोप लगाया है कि उसके साथ करार दिसंबर 2012 में समाप्त हो चुका है।
- इसके बावजूद वह उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश करके उनके नाम का दुरुपयोग कर रही है।
- कोर्ट ने मैक्स मोबिलिंक के शीर्ष अधिकारियों की खिंचाई की।
- धोनी ने अपनी याचिका में दलील दी थी कि यह फर्म उसके पूर्व के आदेश का पालन नहीं कर रही।
- कोर्ट धोनी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कंपनी के सीएमडी के खिलाफ 17 नवंबर 2014 के आदेश का पालन नहीं करने के लिए अवमानना की कार्रवाई करने की अपील की गई थी।
- अदालत ने मैक्स मोबिलिंक से इस क्रिकेटर के नाम का उपयोग करने से मन किया था।
- अदालत ने ऐसे किसी भी उत्पाद की बिक्री नहीं करने के लिए कहा था जिसके विज्ञापन में इस क्रिकेटर के नाम का उपयोग हो।
यह भी पढ़ें: साख बचाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में हासिल करनी होगी जीत!
यह भी पढ़ें: सानिया मिर्ज़ा को अभी करना होगा सातवें ग्रैंड स्लैम खिताब का इंतज़ार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें