भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया अंतिम और निर्णायक टी-20 मैच को भारत ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से अपने नाम किया। कप्तान कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 75 रनों से मात दी। मालूम हो कि भारत ने इससे पहले टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप किया था और एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को 2-1 से जीता था। बेंगलुरु किक्रेट स्टेडियम में हुए मैच में कई ऐसे पहलु है जिसके कारण भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम किया।
मैच में आए टर्निंग प्वाइंट-
- खेल के शुरुआत में कप्तान विराट कोहली आउट हो गए थे।
- कोहली के आउट होने के बाद सुरेश रैना को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिला।
- कप्तान धोनी का चौथे नंबर पर आना टीम के लिए फायदेमंद रहा।
- इसके साथ ही यह धोनी के लिए भी शानदार मौका रहा।
- धोनी ने इस मैच में अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा।
- मैच को जीतने में गेंदबाजों का सबसे ज्यादा योगदान रहा।
- युजवेंद्र चहल 4 ओवरों में एक के बाद एक ऐसे ऐसे धमाके किये की इंग्लिश बल्लेबाज़ कुछ समझ ही नहीं पाए।
- युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर डाले और 25 रन देकर 6 विकेट चटकाएँ।
- इसके लिए मैन ऑफ़ द मैच भी युजवेंद्र चहल को ही चुना गया।
- जसप्रीत बुमराह ने 2.3 ओवर डाले और 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।