भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने कहा कि धोनी अगर 2019 तक नहीं खेलते है तो विराट कोहली को वन-डे की कप्तानी सौंप दी जाने चाहिए. बता दें कि इस समय कोहली अपनी भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान है और वो अपनी की भूमिका को बखूबी निभा रहे है.
चैंपियंस ट्राफी के बाद हो धोनी के भविष्य का फैसला-
- बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि लघु प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2019 में होने वाले वर्ल्डकप तक खेल जारी नहीं रखते है तो उन्हें विराट कोहली को वन-डे टीम की कमान भी सौंप देना चाहिए.
- उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ताओं को 2017 में होने वाली चैंपियंस ट्राफी के बाद धोनी के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.’
- आकाश चोपड़ा का मानना है कि वर्ल्डकप से पहले ऐसा करने से कोहली को दो साल का समय मिल जायेगा.
- एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान आकाश चोपड़ा ने ये बातें कही.
- उन्होंने कहा, ‘हां, धोनी बेशक कोहली के नेतृत्व में खेल सकते है.
- इससे पहले भी कई बार वन-डे की कप्तानी कोहली को सौंपने की बात उठती रही है.
- धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी-20 वर्ल्डकप और 2011 में 50 ओवेरों का वर्ल्ड कप जीता था.
- इसके अलावा धोनी की कप्तानी में ही भारत पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनी थी.