भारतीय टीम के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक महेंन्‍द्र सिहं धोनी ने टीम इडिंया के कोच को लेकर अपनी राय देते हुए कहा है कि भविष्‍य में टीम को किसी ऐसे कोच की जरूरत है जिसे भारतीय खेल संस्‍कृति का ज्ञान हो। धोनी ने क‍हा है कि अगर टीम इडिंया के कोच को भारतीय भाषा का ज्ञान होगा तो वो काफी अच्‍छें तरीके से खिलाड़ियों के साथ अपने विचारों को साझा कर पायेगा।

गौरतलब है कि टीम इडिंंया के कोच को लेकर आजकल काफी चर्चा हो रही है। टीम इडिंया को डकंन फ्लेचर के बाद कोई भी स्‍थाई कोच नही मिल पाया है। फ्लेचर ने अपना इस्‍तीफा आज से तकरीबन 1 साल पहले दिया था। डकंन के बाद औपचारिक तौर पर रवि शास्त्री टीम इडिंया को अपनी सेवायें दे रहे है। वो टीम इडिंया के डायरेक्‍टर भी है। राहुल द्रविड से लेकर सचिन तेंदुल्‍कर तक, कई बड़े नाम टीम की कोंचिग को लेकर सामने आ चुके है। एक समय राहुल को कोच बनाने को लेकर काफी चर्चा हो रही थी लेकिन राहुल द्रविंड ने खुद इस बात को पुख्‍ता किया कि वो अभी सीनियर टीम केे कोच बनने केे लिए तैयार नही हैंं।

धोनी के इस बयान के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस बार किसी पूर्व भारतीय खिलाड़ी को ही टीम इडिंया का कोच बनाया जा सकता है। कपिल देव के बाद जितने भी स्‍थाई तौर पर टीम के कोच बनाये गयेे थे वो सारे विदेशी मूल के थे। किसी विदेशी को टीम का कोच बनाने की वजह सेे बीसीसीआई की काफी आलोचना भी हो चुकी है।

आपको बताते चले कि भारतीय क्रिकेट कट्रौल बोर्ड ने कुछ दिन पहले टीम इडिंया के कोच के लिए इश्‍तेहार भी जारी किया है। बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन देने के लिए आखिरी तारीख 10 जून निर्धारित की है।

इसे भी पढ़े-भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए बीसीसीआई ने रखी 9 शर्तें!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें